मप्र सरकार एक और नए आयोग का गठन करने जा रही है। इस आयोग का नाम है राज्य सांख्यिकी आयोग... इस आयोग को क्यों बनाया जा रहा है... जब आप सरकार के मकसद के बारे में सुनेंगे तो बड़े हैरान होंगे..सरकार अपनी छवि को सुधारने की कोशिश करने के लिए भारी भरकम खर्च करने वाली है... क्योंकि आयोग के सेटअप में लाखों रु. का खर्च होगा और आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की तनख्वाह भी काफी मोटी रहने वाली है.. लेकिन सरकार की इस मंशा पर एक्सपर्ट्स सवाल उठा रहे हैं.. एक्सपर्ट्स का मानना है कि सरकार फिजूलखर्ची कर रही है.. आखिरकार एक्सपर्ट्स को क्यों लगता है कि सरकार फिजूलखर्ची करने जा रही है...