शिवपुरी में बीजेपी दो धड़ों में बंटी दिखाई दे रही है...इसमें एक धड़ा यशोधरा राजे सिंधिया का है...तो दूसरा धड़ा ज्योतिरादित्य सिंधिया का है...दोनों धड़ों में अंदरूनी चल रही लड़ाई अब सड़क तक आ पहुंची है...शिवपुरी नगर पालिका उपाध्यक्ष सरोज व्यास के पति रामजी व्यास ने अपनी फेसबुक वॉल पर यशोधरा के खिलाफ विवादित पोस्ट की थी...पोस्ट वायरल होने के बाद बीजेपी के नगर मंडल अध्यक्ष विपुल जैमिनी और केपी परमार के पुलिस में रामजी व्यास के खिलाफ केस दर्ज कराया...विपुल जैमिनी ने अपनी शिकायत में कहा कि...19 अगस्त को सिंधिया राज परिवार के खिलाफ रामजी व्यास के फेसबुक ग्रुप से अभद्र और अपमानजनक पोस्ट की थी...उन्होने कहा कि...यशोधरा राजे सिंधिया से हमारी विशेष आस्थाएं जुडी हैं...ऐसे में इससे शहर की शांति भंग होने की संभावना है...उधर रामजी व्यास का कहना है कि....उसकी फेसबुक आईडी को हैक कर लिया था...उन्होने ऐसी कोई पोस्ट शेयर नहीं की है...व्यास ने कहा कि...जिन लोगों ने मेरे खिलाफ मामला दर्ज करवाया है...वो मुझसे राजनैतिक दुर्भावना रखते हैं...
#Yashodharacontroversialpost #NagarPalikVicePresidentHusband #PoliceCase #ShivpuriBJP #JyotiradityaScindia