आज सीबीआई और ईडी के छापों का दिन रहा। बिहार में सीबीआई के छापे पडे़े तो झारखंड में ईडी के। जहां बात ईडी के छापे से कहीं आगे तब बढ़ गई जब ईडी ने एक प्राइवेट पर्सन के घर पर छापा मारा तो उसे दो दो एके 47 राइफल्स मिली। सवाल है कि किसी के घर में दो दो एके 47 होने के पीछे क्या है रहस्य और क्या है साजिश। इसको समझने के लिए देखिए हमारी खास रिपोर्ट