NIA की जांच में हुआ खुलासा अब ISIS और al qaeda के आतंकी इस नए तरके से करते हैं बातचीत

2022-08-24 1

ISIS और al qaeda ने भारत में अपना आतंकी नेटवर्क काफी स्ट्रॉंग कर लिया है और एक अलग तरीके से अब ये आतंकवादी संगठन अपने Sleeper cell तैयार कर रहे हैं. NIA यानी  National Investigation Agency के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब इन आतंकियों को पकड़ने के लिए NIA को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि अब बातचीत के लिए ये आतंकी नॉर्मल कॉल का इस्तेमाल नहीं करते. तो कैसे करते हैं ये आतंकी आपस में बात? और भारत में कैसे बढ़ रहे हैं इनके स्लीपर सेल, ये सब जानने के लिए Uncut पर देखिए Bhupinder Soni की ये रिपोर्ट. 

Videos similaires