नीतीश और तेजस्वी की सरकार ने आज विधानसभा में विश्वास मत जीत लिया...लेकिन एक पुराने स्कैम का जिन्न लगता है लालू प्रसाद यादव के परिवार का पीछा नहीं छोड़ने वाला...आज जब विश्वासमत की तैयारी हो रही थी, उससे पहले सीबीआई ने चुन-चुनकर लालू परिवार के करीबी आरजेडी के नेताओं के ठिकानों पर रेड डाली...मामला जमीन के बदले जॉब वाले घोटाले से जुड़ा है...