CM के करीबी के घर, AK-47 की मिस्ट्री । JHARKHAND

2022-08-24 42

आज बिहार और झारखंड में सीबीआई और ईडी की अलग-अलग छापेमारी से इसके संकेत मिल रहे हैं. झारखंड की राजधानी रांची में छापेमारी में जो मिला, उसने एक बड़ा रहस्य पैदा कर दिया है। एक शख्स जिसे कि सीएम का करीबी कहा जाता है, उसके ठिकाने से AK-47 राइफलें मिलीं। आखिर AK-47 राइफल की ये मिस्ट्री क्या है, देखते हैं इस रिपोर्ट में.