मध्यप्रदेश के रीवा के दायें हाथ के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन का एशिया कप में सेलेक्शन हो गया हैं..कुलदीप एशिया कप में भाग लेने वाली 18 सदस्यीय भारतीय दल का हिस्सा होंगे..बीसीसीआई अधिकारियों ने मीडिया को जानकरी दी है कि कुलदीप को बैकअप प्लेयर के रूप में सेलेक्ट किया गया हैं.उन्हें जल्द से जल्द टीम से जुड़ने के निर्देश दिये गये है..
खबर पता चलने से पहले कुलदीप रोज की तरह अपने कोच एरिल एंथोनी की देख-रेख में प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम जा रहे थे. जैसे ही उन्हें अपने सेलेक्शन के बारे में पता चला वे 23 अगस्त को सुबह भारतीय टीम से जुडने हेतु रवाना हो गये . कुलदीप ने घरेलु क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए इस साल के आईपीएल में जगह बनाई थी.. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था..आईपीएल में खेलते हुये कुलदीप ने अपनी गेंदबाजी की गति व धार से सभी को प्रभावित किया जिसके चलते सेलेक्टर्स की उनपर नजर पड़ी और उन्हें आज भारतीय टीम के बैकअप खिलाड़ी के रूप मे चुना गया ..कुलदीप लगभग 149 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं.