Loksabha Election में BJP को रोकने के लिए क्या UP में भी बनेगा 'महागठबंधन'? | Akhilesh Yadav|

2022-08-24 27

बिहार में जेडीयू और आरजेडी के साथ आने के बाद महागठबंधन के नेता उत्साह में हैं. सीएम नीतीश कुमार को लोकसभा चुनाव 2024 में विपक्ष की ओर से पीएम पद का उम्मीदवार बनाने की भी बातें हो रही हैं. लेकिन विपक्ष का ये रथ यूपी में फंसता दिखाई दे रहा है. ऐसे में सवाल इस बात का है कि क्या यूपी में भी बिहार का जैसा प्रयोग आजमाया जा सकता है.
#yogiadityanath #akhileshyadav #mayawati #amarujala