बिहार में CBI Raid पर BJP नेता Sushil Modi ने RJD पर साधा निशाना, देखिए Exclusive बातचीत

2022-08-24 211

बिहार में अलग अलग छापेमारी की आंच अब दिल्ली एनसीआर तक भी पहुंच गयी है. गुरुग्राम में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के मॉल पर छापेमारी चल रही है. गुरुग्राम के सेक्टर 71 में स्थित अर्बन क्यूबस मॉल में सीबीआई की छापेमारी चल रही है. बताया जा कि यह रेड जमीन के बदले नौकरी के मामले में ही चल रही है.