बिहार में अलग अलग छापेमारी की आंच अब दिल्ली एनसीआर तक भी पहुंच गयी है. गुरुग्राम में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के मॉल पर छापेमारी चल रही है. गुरुग्राम के सेक्टर 71 में स्थित अर्बन क्यूबस मॉल में सीबीआई की छापेमारी चल रही है. बताया जा कि यह रेड जमीन के बदले नौकरी के मामले में ही चल रही है.