Narayan Rane Bungalow Row: सीबीआई (CBI), ईडी (ED) और पुलिस (ED) के दुरुपयोग के आरोप तो केन्द्र (Centre Government) और राज्य सरकारों पर लगते रहे हैं, लेकिन अब महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ही सवालों के घेरे में आ गई है। दरअसल केन्द्रीय मंत्री (Union Minister) नारायण राणे (Narayan Rane) मुंबई (Juhu, Mumbai) स्थित बंगले में अवैध निर्माण का आरोप लगाकर बीएमसी उसे गिराना चाहती थी। इजाजत के लिए बीएमसी, बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) तक जा पहुंची थी। उस वक्त राज्य में शिवसेना (Shiv Sena)-एनसीपी (NCP) और कांग्रेस (Congress) के महाअघाड़ी (Mahaaghadi) की सरकार थी और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के साथ राणे का छत्तीस का रिश्ता...मगर अब सूबे में बीजेपी (BJP)-शिवसेना (शिंदे गुट) की सरकार है और सीएम एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) और डिप्टी सीएम देवेन्द्र फणडवीस (Deputy CM Devendra Fadnavis) के साथ राणे के मधुर संबंध तो बीएमसी जुर्माना लगाकर मामला रफा दफा करना चाहती है। मगर अब हाईकोर्ट (HC) ने सख्त रुख अपनाते हुए पूछा है कि मजाक चल रहा है क्या...