प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब-हरियाणा दौरे पर है. पीएम मोदी ने हरियाणा के फरीदाबाद में आज भारत के प्राइवेट क्षेत्र के सबसे बड़े 2600 बेड वाले मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया. PM ने कहा भारत एक ऐसा राष्ट्र है, जहां इलाज एक सेवा है, आरोग्य एक दान है. जहां आरोग्य आध्यात्म, दोनों एक दूसरे से जुड़े हुये हैं. हमारे यहां आयुर्विज्ञान एक वेद है. हमने हमारी मेडिकल साइन्स को भी आयुर्वेद का नाम दिया है.