DELHI: अपने इस्तीफे की खबरों पर रवीश कुमार ने कह दी बड़ी बात, ट्वीट कर बताई सच्चाई

2022-08-24 80

DELHI. मीडिया जगत में कल एक बड़ी खबर सामने आई...खबर यह थी की देश के बड़े उद्योगपतियों में शुमार अडानी ग्रुप (Adani Group) ने एनडीटीवी (NDTV) में लगभग 29 फीसदी की हिस्सेदारी खरीद ली है... जैसे ही यह खबर सामने आई तो एनडीटीवी न्यूज चैनल के सबसे बड़े चेहरा हैं मैग्सेसे अवॉर्डी रवीश कुमार (Ravish Kumar) ट्रेंड करने लगे.... दरअसल रवीश कुमार कई मुद्दों पर केंद्र सरकार और पीएम मोदी को घेरते हैं....जबकि अडानी ग्रुप को सरकार का करीबी कहा जाता है...जिसके बाद रवीश कुमार के इस्तीफे (resign) की खबरें वायरल होने लगी....हालांकि आज रवीश कुमार ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए इस बात का जवाब दिया है....

Videos similaires