MP में वायु सेना ने संभाला मोर्चा, 28 लोगों को किया एयरलिफ्ट व टापू पर फंसे 6 लोगों को बचाया

2022-08-24 12

भोपाल 23 अगस्त। मध्यप्रदेश में मूसलाधार बारिश के बाद मची तबाही से लोगों को राहत दिलाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। प्रदेश में बाढ़ से घिरे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने का सिलसिला लगातार चल रहा है। मंगलवार को इस काम में वायु सेना भी जुट गई। वायु सेना ने विदिशा के मुड़िया खेड़ा में दो दर्जन से ज्यादा गांव वालों को एयरलिफ्ट किया। विदिशा में वायु सेना के दो हेलीकॉप्टर इस काम में लगे है। इधर गुना में 6 लोगों को सुरक्षित निकाल कर उनकी जान बचाई है। यह सभी 2 दिन से टापू पर फंसे हुए थे। इसी तरह ग्वालियर में भी 8 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires