वास्तु शास्त्र (vastu shastra) के अनुसार, हर एक पौधे को घर में नहीं लगाया जा सकता. कुछ पौधों को घर के बाहर लगाना ही शुभ माना गया है. तो, वहीं कुछ पौधों (plant vastu tips) को घर के अंदर लगाना शुभ माना गया है. लेकिन, इन्हीं में कुछ पौधे ऐसे भी हैं, जिन्हें न ही घर के आंगन में लगाना अच्छा होता और न ही घर के अंदर लगाना अच्छा होता है.
#UnauspiciousPlants #UnluckyPlants #PlantVastuTips #NewsNationShraddha