CBI Raid in Bihar: बिहार में RJD नेताओं पर CBI की छापेमारी को लेकर JDU ने किया हमला

2022-08-24 670

बिहार में आज बहुमत परीक्षण होना है. इस बीच राज्य से बहुत बड़ी खबर आ रही है. आरजेडी के दो बड़े नेताओं के घर पर छआपेमारी चल रही है. एमएलसी सुनील सिंह और राज्यसभा सासंद अशफाक करीम के घर पर सीबीआई ने छापेमारी की है.