बिहार CBI छापेमारी का बड़ा अपडेट, राबड़ी देवी के निजी सचिव पर भी CBI की छापेमारी की जा रही है. राबड़ी देवी के निजी सचिव नागमणि यादव के घर पर भी छापा पड़ा है. बिहार (Bihar) के सियासी गलियारे में आज हलचल काफी तेज है. दरअसल जहां आज विधानसभा में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) विश्वास मत पेश करेंगे. तो वहीं इस फ्लोर टेस्ट से पहले आरजेडी (RJD) के पांच नेताओं के घर पर सीबीआई ने छापेमारी हुई है.