ताइवान की वो सुरंग जिससे डरता है 'ड्रैगन' । China Vs China

2022-08-23 1,229

मास्टरस्ट्रोक में अब पड़ताल होगी चीन के उस शक्ति प्रदर्शन की, जो ताइवान के खिलाफ करीब एक महीने से जारी है। चीन हर रोज ताइवान की सीमाओं का उल्लंघन कर रहा है, लेकिन उसकी लाख कोशिशों के बावजूद भी ताइवान जैसे देश ने झुकने से इनंकार कर दिया है और तिलमिलाया चीन सिवाए गरजने के कुछ भी नहीं कर पा रहा है, तो सवाल ये है कि खुद को सुपरपावर कहने वाला चीन, ताइवान के सामने इतना बेबस क्यों हो गया है, ताइवान की कौन सी ताकत है, जो ड्रैगन सेना पर भारी पड़ रही है, इसकी पड़ातल की ABP न्यूज ने, ABP न्यूज वो पहला  चैनल है, जो ताइवान के उस सीक्रेट ठिकाने तक पहुंचा है, जो चीन को सबसे ज्यादा डराता है. पहले आप उस ठिकाने की ग्राउंड रिपोर्ट देखिए, फिर आपको बताएंगे चीन के डर की असली वजह 

Videos similaires