Court का बड़ा आदेश, T Raja Singh की गिरफ्तारी को बताया अवैध, रिहाई के दिए आदेश

2022-08-23 321

पैंगबर मोहम्मद पर कथित विवादित टिप्पणी को लेकर हैदाराबाद में हंगामा बढ़ता जा रहा है।  ताजा खबर बहुत बड़ी है । गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में टी राजा सिंह की पेशी हुई। जहां कोर्ट ने राजा सिंह की रिहाई के आदेश दे दिया.. वकील की तरफ से कहा गया था कि गिरफ्तारी गलत है । जिसके बाद सुनवाई हुई और कोर्ट ने माना कि राजा सिंह की गिरफ्तारी में नियमों का पालन नहीं हुआ लिहाजा राजा सिंह को छोड़ने का आदेश दिये गये  । दिन में बीजेपी ने राजा को निलंबित कर दिया था ।