भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेन्द्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। दोनों के बीच अनबन और रिश्ता टूटने की खबरों ने काफी सनसनी मचाई थी, लेकिन बाद में दोनों ने साफ किया कि उनके बीच सब कुछ ठीक है और उनका रिश्ता भी सलामत रहेगा।
#yuzvendrachahal #dhanashree_verma #poojahegde #entertainmentnews #amarujala #bollywoodnews