नालंदा, 23 अगस्त 2022। बिहार में भी गाय के गोबर से पेंट बनाने पहली बार अनोखा प्रयोग किया जा रहा है। प्रदेश के गांवों में इससे पहले गोबर से ज़मीने पोतने का काम किया जाता रहा है लेकिन अब गाय के गोबर से ऑर्गेनिक पेंट तैयार किया जा रहा है। बिहार के नालंदा जिले से ऑर्गेनिक पेंट बनाने की शुरुआत की गई है। तेलिया बीघा गांव (एकंगरसराय प्रखंड) के रहने वाले संजय कुमार ने अपने गांव में ही छोटा सा यूनिट लगाकर ऑर्गेनिक पेंट तैयार कर रहे हैं। गौरतलब है कि खादी इंडिया के ज़रिए प्रधानमंत्री एंप्लॉयमेंट जेनरेशन प्रोग्राम के तहत यूनिट लगाया गया है। ग्रामीण इलाकों में रोजगार मुहैय्या कराने के मद्देनजर सरकार की तरफ़ से सब्सिडी भी मिल रही है।