सागर, 22 अगस्त। मप्र के सागर-दमोह जिले के बीच भारी बारिश में उफनती नदी के पुल पर एक मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई। गनीमत यह रही कि ट्रेन के पीछे वाले गार्ड को जब अहसास हुआ कि ट्रेन के डिब्बे धीमी हो रहे हैं तो उसने तुरंत वायरलैस पर ट्रेन के पायलट और रेलवे स्टेशन को इसकी सूचना दी थी। ब्रेक लगाते-लगाते ट्रेन सुनार नदी के ओवरब्रिज तक जा पहुंची थी। सूचना मिलने पर तत्काल इस रूट पर दोनों ओर से ब्लाकेज जारी किए गए ताकि अन्य कोई ट्रेन इस ट्रेक पर न आ सके।