मौसम विभाग के मुताबिक मप्र में बारिश की वजह है डीप डिप्रेशन है.. क्या होता है डीप डिप्रेशन वो भी आपको बताते है... जब चक्रवाती घेरे के चलते हवाएं संगठित होकर ऊपर की तरफ बढ़ती है तो इसे डीप डिप्रेशन कहते हैं। इससे कुछ इलाकों में हवा का दबाव कम हो जाता है। जिन क्षेत्रों में ये लो प्रेशर एरिया बनता है, वहां भारी बारिश होती है.