राजस्थान में विधानसभा चुनावों को देखते हुए भाजपा अभी से मिशन मोड में आ चुकी हैं। अगले 15 माह के लिए पार्टी ने अभी से चुनाव अभियान का खाका तैयार कर लिया है। एक साल पहले से ही पार्टी आक्रमक तरीके से चुनावी मैदान में उतरेगी। इसके तहत पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अगले तीन माह में प्रदेश में एक के बाद एक बड़ी रैलियां कर चुनावी माहौल को हवा देंगे।