Punjab को 200 करोड़ की चपत, Canada जाते ही 4 हजार पंजाबी दुल्हनों ने क्यों तोड़ लिया पतियों से नाता?

2022-08-22 158

Wife Run Case In Canada: कनाडा जाना, वहां का पीआर (Canada PR) हासिल करना और फिर परिवार समेत टोरंटो (Toronto), मॉन्ट्रियाल (Montreal) या फिर वैंकूवर (Vancouver) में बस जाना पंजाब (Punjab) के कई नौजवानों का सपना होता है। जो खुद कामयाब नहीं हो पाते वो अपनी पत्नी को कनाडा भेज देते हैं और फिर फैमिली वीजा (Spouse Visa) पर बैकडोर से विलायत पहुँच जाते हैं। मगर पिछले कुछ सालों में पंजाब में 4 हजार ऐसे मामले भी आए हैं, जब दुल्हन ने कनाडा पहुंचकर अपने पति और ससुराल को ही अलविदा कह दिया है, ध्यान देने वाली बात ये है कि इन दगाबाज दुल्हनों को विलायत भेजने में उनके ससुरालवालों (In Laws) ने 200 करोड़ रुपये खर्च किये हैं...