जल्द ही रामगढ़ताल के सामने करीब 42 एकड़ में फैले जलाशय (वॉटर बाडी) के सुंदरीकरण का काम शुरू होगा। इसके तहत न सिर्फ जलाशय को साफ किया जाएगा बल्कि इसके चारों ओर करीब छह किलोमीटर लंबा पाथ-वे बनाए जाने के अलावा थोड़ी-थोड़ी दूरी पर बैठने के लिए बेंच भी बनाए जाएंगे। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है।
रामगढ़ताल नौकायन के सामने से आंबेडकर पार्क, वसुंधरा एन्क्लेव होते हुए वाटर बॉडी योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह के पीछे तक फैली है। काफी मात्रा में फैली जलकुंभी को जीडीए उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह की पहल पर साफ हो चुकी है। उसके बाद इसके सुंदरीकरण की परियोजना भी तैयार की गई है।