NOIDA: महिला वकील ने नशे में चूर होकर दी इतनी गालियां की बीप कम पड़ गए

2022-08-22 104

NOIDA. यह वीडियो  नोएडा (Noida) के सेक्टर 126 की जेपी सोसायटी से सामने आया है....दिल्ली हाईकोर्ट ()(Delhi High Court) में वकील भव्या राय सोसायटी के गार्ड को भद्दी गालियां दे रही है....गार्ड का कसूर सिर्फ इतना है कि उसने गेट खोलने में थोड़ी देरी कर दी....हद तो तब हुई जब मौके पर पुलिस पहुंची.... पुलिस (police) आई तो इस महिला को लेने थी पर महिला पुलिस को ही गाड़ी में बिठाकर ले गई... महिला के इस रौब का जब वीडियो सामने आया तो लोगों ने कहा की पुलिस भी शायद इस महिला से डरी हुई है...वीडियो वायरल (video goes viral) होने के बाद  सोशल मीडिया पर महिला वकील की जमकर निंदा की जा रही है....फिलहाल गालीबाज महिला (abusive woman lawyer) को कोर्ट में पेश करने के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है....

Videos similaires