भोपाल (मप्र): मध्यप्रदेश में भारी बारिश का दौर, कई नदियां उफान पर

2022-08-22 215

भोपाल के बड़े तालाब में तेज आंधी के कारण उठी समुंदर सी लहरें
मछुआरों और पर्यटकों को तालाब किनारे जाने से रोका
तेज हवाओं के कारण 20 फीट तक उछला पानी
पर्यटकों को घुमाने वाला क्रूज पानी में डूबा
कई और नावों में भी पानी भरने की सूचना
तेज आंधी के कारण उठ रही हैं समुंदर जैसी लहरें
अभी और जारी रहेगी बारिश
शहर के कई इलाकों में पेड़ गिरे
सड़कों पर लगा जाम, जनजीवन प्रभावित
बड़े तालाब में राजाभोज की प्रतिमा के पास भयानक नजारा
वीआईपी रोड तक उछल रहा था लहरों का पानी

Free Traffic Exchange

Videos similaires