उमरिया, 21 अगस्त। जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बरसात की वजह से तेज बहाव में डूबने की दूसरी घटना सामने आई है। चंदिया अंतर्गत करहिया गांव स्थित महानदी डैम में नहाने गया पुलिस का जवान प्रीतम लोधी उम्र 25 साल डूब गया है। लगातार वर्षा के कारण नदी का जलस्तर बढ़ने से मौके पर मौजूद राज्य आपदा प्रबंधन की टीम भी रेस्क्यू नहीं कर पा रही है। आरक्षक पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ था। वह किस वजह से गांव गया था यह पता नही चल पा रहा है।