भोपाल, 21 अगस्त। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में महिला टोल कर्मी को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। बता दे भोपाल राजगढ़ मार्ग पर कचनारिया टोल पर टोल टैक्स नहीं देने को लेकर एक व्यक्ति ने महिला कर्मचारी को पहले तो गाली दी, उसके बाद थप्पड़ जड़ दिया। इसके जवाब में महिला ने भी उस शख्स की जोरदार चप्पलों से पिटाई कर दी। पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज। बताया जा रहा है कि आरोपी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसवंत गुर्जर और वर्तमान ब्यावरा जनपद अध्यक्ष जगदीश गुर्जर का भतीजा राजकुमार है