अजमेर में कहीं तेज बरसात, कहीं मामूली फुहारें

2022-08-21 102

अजमेर. मौसम का मिजाज रविवार को बदलता रहा। पहले धूप और गर्माहट ने परेशान किया। दोपहर बाद बादलों ने डेरा जमाया। शाम को शहर में कई जगह तेज बरसात हुई। कई इलाकों में फुहारों ने भिगोया। अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री रहा। न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस रहा।