Delhi Excise Policy Case: दिल्ली आबकारी मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री Manish Sisodia की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं.. Manish Sisodia पर CBI की ओर से लुकआउट सर्कुलर जारी किए जाने को लेकर कंफ्यूजन बना हुआ था फिर बाद CBI की तरफ से जवाब आया कि Manish Sisodia के खिलाफ CBI लुक आउट सर्कुलर यानी LOC तैयार कर रही है. दरअसल, Sisodia के खिलाफ लुकआउट नोटिस को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता जांच एजेंसी पर लगातार हमलावर हो रहे हैं. इसके बाद CBI के सूत्रों ने स्पष्ट किया है कि एजेंसी जल्द ही लुक आउट नोटिस जारी कर सकती है जो कि प्रकिया में है.
#delhiexcisepolicy #manishsisodia #cbi #delhi #delhinews #amarujala