India News: 24 साल बाद गांधी परिवार के साये से कांग्रेस बाहर ? Congress | Sonia Gandhi | Rahul Gandhi

2022-08-21 27,243

#congress #rahul Gandhi #Soniya

137 साल पुरानी कांग्रेस पार्टी का अगला अध्‍यक्ष कौन बनेगा? पार्टी के भीतर इस सवाल के जवाब पर महामंथन फिर शुरू होने वाला है। इसी हफ्ते अगले कांग्रेस अध्‍यक्ष का चुनाव कर लिया जाएगा। इस बीच खबर आई है कि पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी तमाम कांग्रेसियों की गुजारिशों के बावजूद वापसी को राजी नहीं हुए। वही सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि राहुल ने पार्टी नेताओं की पेशकश ठुकरा दी।

Videos similaires