Bihar में बीजेपी के हाथ से राज्य जाने और बड़े राजनीतिक बदलाव के बीच बिहार में सभी राजनीतिक दलों की सक्रियता काफी बढ़ गई है..अब बड़े राजनीतिक दलों की नजर छोटे राजनीतिक दलों पर जा टिकी है. हालांकि अभी तक छोटे राजनीतिक दलों ने भविष्य को लेकर अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं, लेकिन वे भी अपना राजनीतिक तौर पर नफा नुकसान तौलने में लगे हुए हैं Bihar में वैसे छोटे राजनीतिक दल तो कई हैं, लेकिन खास मतदाताओं में अपनी पकड़ रखने वाले Chirag Paswan की लोक जनशक्ति पार्टी और मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी पर सबकी नजर है
#biharpolitics #biharpoliticalcrisis #amarujala #nitishkumar #rjd #jdu #chiragpaswan