Jharkhand में अभी सब कुछ सही नहीं चल रहा है. Jharkhand की Congress-Jharkhand Mukti Morcha गठबंधन सरकार खतरे में लग रही है. अयोग्यता के मामले में घिरे मुख्यमंत्री Hemant Soren ने शनिवार को गठबंधन के सभी विधायकों की एक बैठक बुलाई थी. इस बैठक में 11 विधायकों के न पहुंचने के बाद गठबंधन नेताओं के होश उड़ गए हैं. वैसे तो गठबंधन नेता कह रहे हैं कि यह बैठक सुखाड़ यानी सूखा के मुद्दे पर बुलाई गई थी लेकिन राजनीति गलियारों में चर्चा है कि मामला कुछ और ही है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस बैठक में सिर्फ़ 37 विधायक ही पहुंचे जबकि बहुमत के लिए 42 विधायक ज़रूरी हैं
#hemantsoren #jharkhandmuktimorcha #jharkhandnews #jmm