शिंदे के गढ़ ठाणे में उद्धव गुट करेगा सबसे बड़ा प्रोग्राम एकनाथ गुट ने लगाई थी इनामों की झड़ी़
2022-08-20 7,597
महाराष्ट्र में कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर होने वाले दही हांडी पर भी अब सियासी कब्जे की लड़ाई शुरू हो गई है। उद्धव ठाकरे से सरकार छीनने के बाद अब शिंदे गुट दही हांडी के जरिए शक्ति प्रदर्शन करने जा रहा है।