यूं ही नहीं था Shrikant Tyagi का ऐसा भौकाल, 15 दिन में ही सियासी दलों के लिए अहम हो गया श्रीकांत?

2022-08-20 18

नोएडा का 'गालीबाज' नेता श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) जेल जा चुका है.... लेकिन उसकी गिरफ्तारी के बाद उठी चिंगारी अब भड़कने लगी है.... श्रीकांत के समर्थन में त्यागी समाज के लोगों ने महापंचायत बुलाई है.... जिसे लिए पश्चिमी यूपी के एक एक गांव से लोगों को जुटाया जा रहा है.... बीजेपी सांसद महेश शर्मा (BJP MP Mahesh Sharma) जो श्रीकांत के खिलाफ सख्त रवैया दिखाकर हीरो बन गए थे. अब पूरी तरह से बैकफुट पर हैं.

Videos similaires