जन्माष्टमी पर वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में हुए हादसे की वजह क्षमता से अधिक भीड़ बताई जा रही है। शुक्रवार रात को मंदिर परिसर में मंगला आरती के दौरान हजारों की तादाद में श्रद्धालु प्रवेश कर गए थे। भीड़ के दबाव में कई लोग गिर गए, जिससे अफरातफरी मच गई। दम घुटने से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि सात घायल हो गए। हादसे के बाद पुलिस ने श्रद्धालुओं को मंदिर से बाहर निकाला। कई श्रद्धालु बदहवास हालात में बाहर आए। घटना के दौरान का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं को बाहर निकाल रहे हैं।