CM Yogi Action on Mukhtar Ansari: पूर्वांचल के बाहुबली मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) और उनके परिवार पर यूपी पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा। यूपी के माफिया (Mafia) तत्वों पर कार्रवाई के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के आदेश के बाद पुलिस (UP Police) और केंद्रीय एजेंसियों ने मुख्तार के सांसद भाई अफजाल अंसारी (Afzal Ansari), बेटे अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) से लेकर घर के कई सदस्यों पर कड़ी धाराओं में केस दर्ज किया है। यहां तक की मुख्तार की पत्नी अफ्शां अंसारी (Afsha Ansari) समेत परिवार की महिलाओं को भी नहीं बख्शा गया है।