साल 2002 में हुए गुजरात दंगे के समय बिलकिस बानो (bilkis bano gang rape case) का गैंगरेप हुआ था... इस दौरान उनके परिवार के 7 सदस्यों की हत्या कर दी गई थी...एक लंबी कानूनी लड़ाई के बाद 11 लोगों पर गैंगरेप और... 7 लोगों की हत्या का आरोप तय हुआ... सभी को उम्र कैद की सजा सुनाई गई... ये सभी लोग गोधरा जेल में बंद थे... लेकिन गुजरात सरकार ने इन सभी 11 लोगों की सजा माफ कर दी है... इस रिहाई के बाद से देश में राजनीतिक पार्टियों सत्ता पक्ष हमलवार हो गई है... तो वहीं बिलकिस बानो ने बयान जारी कर निराशा जताई है... तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में क्या है पूरा मामला और किस कानून के तहत उन्हें किया गया है रिहा...