Anurag Thakur का Kejriwal पर तंज, भ्रष्टाचारी जितना भी ईमानदारी का चोला पहने भ्रष्टाचारी ही रहता है

2022-08-19 8

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Delhi Manish Sisodia) के घर आज यानी 19 अगस्त को सीबीआई (CBI Raid On Manish Sisodia Residence) ने छापा मारा है...इसे लेकर राजनीति तेज हो गई है... आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) केंद्र सरकार पर आरोप लगा रही है... तो वहीं बीजेपी (BJP) भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है... केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने कहा कि... भ्रष्टाचारी जितना भी ईमानदारी का चोला पहन ले वो भ्रष्टाचारी ही रहता है... और आम आदमी पार्टी का भ्रष्टाचार कई बार सामने आ चुका है... दिल्ली में शराब के ठेकों में खूब भ्रष्टाचार हुआ है... अगर घोटाला नहीं हुआ था तो इन्होंने शराब नीति को वापस क्यों लिया ?