LAKHIMPURKHERI: किसान नेता राकेश टिकैत ने योगी सरकार को दिया एक घंटे का अल्टीमेटम

2022-08-18 52

Lakhimpur Kheri. शासन-प्रशासन(administration government) को एक घंटे का अल्टीमेटम (ultimatum) किसान नेता राकेश टिकैत(farmer leader Rakesh Tikai) दे रहें हैं...दरअसल लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में 75 घंटे का धरना प्रदर्शन किया जा रहा है...इसकी शुरुआत गुरूवार से हो चुकी है...करीब तीन दिन चलने वाले इस धरना प्रदर्शन में हजारों की संख्या में किसान शामिल हो रहे हैं...लेकिन प्रशासन ने इन किसानों को बुनियादी सुविधाएं पानी, शौचायल और बिजली की व्यवस्था नहीं कराई...इसी से नाराज होकर किसान नेता राकेश टिकैत ने योगी सरकार को एक घंटे का अल्टीमेटम दे डाला...अगर एक घंटे में पानी और शौचालय की व्यवस्था नहीं कराई गई तो...सभी जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन शुरू हो जाएगा...
#UPNews #LakhimpurKheriNews #farmerleaderRakeshTikait #sitinprotest #ultimatum #Yogigovernment

Videos similaires