India News: जानिए यूपी के इस थाने में क्यों नहीं मनाई जाती है जन्माष्टमी? | Janmashtami 2022

2022-08-18 4



#Kushinagar #KushinagarPolice #Janmashtami2022

30 अगस्त, 1994 की तारीख को कुशीनगर पुलिस कभी नहीं भूलती। चाहे बड़े अफसर हो या, थानेदार, दरोगा अथवा सिपाही। जन्माष्टमी की उस रात वर्दी की आन और लोगों की सुरक्षा के लिए पचरुखिया के जंगल में डकैतों से मुठभेड़ के दौरान तरयासुजान थाने के तत्कालीन एसओ अनिल पांडेय और कुबेरस्थान के एसओ राजेंद्र यादव सहित 6 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे