JABALPUR: RTO के आलीशान बंगले पर EOW की दबिश, घर में बना रखा था होम थिएटर

2022-08-18 28

JABALPUR. पैलेस की तरह नजर आ रहा यह आशियाना क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संतोष पाल का है... देर रात EOW ने संतोष पाल के ठिकानों पर दबिश दी...कार्रवाई में EOW को RTO और उनकी पत्नी के नाम पर आय से साढ़े 6 सौ गुना ज्यादा सम्पति मिली है...दरअसल संतोष पाल की पत्नी रेखा पाल भी RTO में क्लर्क हैं...छापे के दौरान जो तस्वीरें सामने आई वो हैरान करने वाली है....इस आलीशान बंगले के अलावा RTO साहब के पास 6 मकान, फॉर्म हाऊस और लग्जरी कारें भी मिली है...जबलपुर और सागर की टीम ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन किया...जिसमें करोड़ों की संपत्ति की दस्तावेज भी टीम के हाथ लगे हैं...फिलहाल पाल दंपत्ति पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है....चलिए अब आपको RTO के बंगले में बना आलीशान फिल्म थिएटर दिखाते हैं...ऐसा नजारा हम तब देख पाते हैं, जब हम कोई फिल्म देखने सिनेमाहॉल जाते हैं... लेकिन भ्रष्टाचार की काली कमाई से ऐशो आराम की जिंदगी जीने वाले RTO ने यह होम थिएटर अपने महलनुमा मकान में बनवा रखा है....

Videos similaires