Pakistan की तरफ से India को घेरने की फिराक में China, बनाना चाहता है मिलिट्री चौकियां

2022-08-18 2

चीन अब आउट पोस्ट स्टेशनों (Outpost Stations) पर अपनी सेना तैनात करने के लिए पाकिस्तान (Pakistan) पर दबाव बनाने लगा है... पाकिस्तान इन दिनों आर्थिक, सेना और डिप्लोमैटिक मामलों में चीन पर पूरी तरह निर्भर है। पाकिस्तान में चीन का लगभग 60 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा का इन्वेस्टमेंट है। चीन की पीएमएल सेना वॉर को देखते हुए, अफगानिस्तान (Afghanistan) और पाकिस्तान (Pakistan) में अपनी सेना तैनात करना चाहती है।