जन्माष्टमी (Janmashtami 2022) के दिन भगवान श्री कृष्ण की पूजा-पाठ, व्रत और उपाय आदि किया जाता है. इस दिन श्री कृष्ण की प्रिय चीजों को खरीदना शुभ माना गया है. इस दिन मंदिरों में श्री कृष्ण की झाकियां सजाई जाती हैं. घरों में लड्डू गोपाल का पालना सजाया जाता है. ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसी चीजों का जिक्र किया गया है कि जन्माष्टमी की दिन कुछ चीजों को खरीदने से घर में बरकत बनी रहती है.
#Janmashtami2022 #Janmashtami2022Bhog #Janmashtami2022FavoriteThings #NewsNationShraddha