टोंक से खाटू धाम के लिए रवाना होगी श्री श्याम पद यात्रा,

2022-08-17 4

श्री श्याम मित्र मंडल परिवार समिति टोंक के तत्वावधान में 16 वीं श्री श्याम पद यात्रा चरण सेवा 2022 टोंक से खाटू धाम के लिए 2 सितम्बर को रवाना होगी। पदयात्रा के सफल आयोजन के लिए समिति की ओर से बुधवार को अन्नपूर्णा मंदिर स्थित भगवान गणेश को पूजा अर्चना कर आमंत्रण दिया है।

Free Traffic Exchange