इस शख्स ने बचाई कई जिंदगियां, मौत पर खेलकर खोला था कारम डैम का वॉल

2022-08-17 111

मध्य प्रदेश के धार में कारम नदी पर बने बांध के जैसे ही टूटने की खबरें सामने आई । वैसे ही सभी के दिलों की धड़कने धक-धक करने लगी। इस दौरान जल संसाधन मंत्री और मुख्यमंत्री शिवराज ने मोर्चा संभाला। विशेषज्ञों की मदद से डैम में कट लगाया गया। जहां से पानी निकासी हो सकी, लेकिन इन सबके बीच एक शख्स ऐसा था जिसने अपनी जान पर खेलकर कई लोगों की जिंदगी को बचाया। दरअसल समर सिंह नाम के शख्स ने डैम में लगे पानी के वॉल को खोला। सरकार द्वारा आयोजित सम्मानित कार्यक्रम में समर ने ये बात बताई...

Videos similaires