देश की सबसे बड़ी दूध डेयरी अमूल ने दूध (Amul Milk Price Hike) की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर दिया है... बुधवार यानी 17 अगस्त से अमूल के दूध दो रुपये प्रति लीटर महंगे हो जाएंगे... मदर डेयरी ने भी दूध (Mother Dairy) की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है... बढ़ी हुई कीमतें 17 अगस्त से लागू हो जाएंगी... इससे पहले मदर डेयरी ने 6 मार्च को दूध की कीमतों में दो रुपये लीटर का इजाफा किया था... तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में क्यों बढ़ रही है दूध की कीमत और अब कितने रुपये में मिलेगा...
#Amul #MotherDairy #Inflation