लाखा बंजारा झील में लगे हाईड्रोलिक गेट, पहली दफा खुले, झील ओवरफ्लो होने लगी

2022-08-17 6

मप्र के सागर में स्थित लाखा बंजारा झील में करीब 200 करोड़ रुपए की लागत से डीसिल्टिंग, सौंदर्यकरण, घाट निर्माण, वोट क्लब, एलिवेटेड काॅरीडोर का निर्माण चल रहा है। तीन साल से झील खाली थी। इस सीजन में पहली बार भरी गई हैं। झील के मोंगा बंधान पर नया डैम नुमा ओवरफ्लो सेक्शन बनाया गया है। यहां दो हाईड्रोलिक गेट लगाए गए हैं। झील जैसे ही बीते रोज तय सीमा तक भरी तो टेस्टिंग के लिए उसके गेट खोले गए, जिनमें से फुल प्रेशर से पानी निकलने लगा है। झील में पहली दफा इस तरह का नजारा बना। यहां लोग घंटों खडे़ होकर पानी का आनंद लेते रहे।
#sagar #lakhabanjarajheel # smartcity #सागर #MPNEWS

Videos similaires