Alwar Mob Lynching Case: देश में मॉब लिंचिंग का एक और मामला सामने आया है। राजस्थान (Rajasthan) के अलवर जिले में भीड़ एक सब्जी विक्रेता (Vegetable Seller) को इतना पीटा की इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। लोगों में सब्जी बेचने वाले इस शख्स पर ट्रैक्टर (Tractor) चोरी करने का शक था... पुलिस ने इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। राजस्थान में ये घटना ऐसे समय में हुई है जब जालौर में नौ वर्षीय दलित छात्र की मौत (Jalore Dalit Student Death) का मामला गरमाया हुआ है।